IND vs WI 2nd Test : भारत की एकतरफा जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराय : IND vs WI 2nd Test : भारत की एकतरफा जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया; राहुल ने जड़ा अर्धशतक
Vinod Prasad Tue, Oct 14, 2025

IND vs WI, 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह भारत ने 2-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में यह भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज़ जीत भी है।
विज्ञापन