BREAKING NEWS

चाकूबाजी से फिर दहला इलाका : दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर…

CG : छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर बनाई अपनी पहचान

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: नवा रायपुर में होगा भव्य जश्न, पीएम मोदी करेंगे रजत जयंती समारोह का शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला पंकज झा को, तीन आयोग अध्यक्षों को भी बड़ा सम्मान,किन्हें और क्या मिला देखिए लिस्ट

Aaj Ka Panchang : छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी आज, नोट कर लें सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9753200176 है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9753200176 है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9753200176 है।

CG : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की साय सरकार की तारीफ, कांग्रेस : CG : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की साय सरकार की तारीफ, कांग्रेस सरकार के प्रयासों का भी किया जिक्र, मंत्री केदार कश

Vinod Prasad Sat, Oct 18, 2025

रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में 208 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों को बधाई दी है। नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर संतोष व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राज्य सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए कांग्रेस की “विश्वास-विकास-सुरक्षा नीति” के साथ आगे बढ़ी।

भूपेश बघेल ने कहा, “मुझे आज खुशी है कि केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मिलकर राज्य सरकार पहले की तरह हमारी ‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’ की नीति को अपनाते हुए आगे बढ़ी है।” उन्होंने कहा, “आज बस्तर में नक्सलियों के बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण से हम सभी को संतुष्टि मिलती है कि यह राष्ट्रीय लड़ाई जल्द ही अपने अंत की ओर बढ़ेगी। हम सब मिलकर जीतेंगे। सरकार और सुरक्षा बलों को बधाई।”

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने 2018 के बाद इस मुद्दे को हल करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने इस लड़ाई को एक साझा राष्ट्रीय चुनौती के रूप में लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग को भी स्वीकार किया। बता दें कि, भूपेश बघेल राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार के आलोचक रहे है।

अनिच्छुक थी पूर्व की भाजपा सरकार

उन्होंने कहा, “राज्य में भाजपा सरकार (2018 में कांग्रेस सरकार से पहले) जो डेढ़ दशक तक सत्ता में थी, माओवाद के खिलाफ लड़ाई में अनिच्छुक थी, यह बात खुद सुरक्षा सलाहकार केपीएस गिल साहब ने कही थी।” उन्होंने कहा, “2018 में हमारी सरकार सत्ता में आई, पहली बार नक्सल उन्मूलन नीति बनाई गई, बड़ी संख्या में कैंप खोले गए, सड़कें बनाई गई, स्कूलों की घंटियाँ बजाई गईं और हमने नक्सलियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें चुनौती दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने इस लड़ाई में सहयोग प्रदान किया और हमने इसे एक साझा राष्ट्रीय चुनौती के रूप में लिया।”

मंत्री केदार कश्यप ने दी प्रतिक्रिया

तारीफ के लिए शुक्रिया भूपेश बघेल जी। बस यह स्पष्ट कर देते कि आपकी यह निजी राय है या कांग्रेस का यह अधिकृत बयान है? आपकी पार्टी के प्रवक्ता कल ही इसे एक ‘इवेंट’ मात्र कह रहे थे, फिर आपकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष असली-नकली नक्सली का प्रश्न पैदा कर हमेशा की तरह इस लड़ाई को कमजोर करने में अपनी भूमिका निभा रहे थे।

वस्तुतः भारत की ऐसी सभी समस्याओं की जड़ में कांग्रेस की यह कुनीति रही है कि – चोर से कहो चोरी कर, गृहस्वामी से कहो जागते रह। यह खतरनाक स्थिति है। जिस झीरम का आप जिक्र कर रहे हैं, उसी दरभा घाटी मामले में राहुल गांधी बिलासपुर में नक्सलियों को क्लीन चिट देकर गए थे, आपकी अपनी ही पार्टी के नेता, झीरम हमले में बलिदान हुए महेंद्र कर्मा जी का भी अगर आप सबने साथ दे दिया होता, उनकी खिल्ली नहीं उड़ाये होते, उनके ‘सलवा जुडूम’ का विरोध नहीं किया होता, तो शायद यह लड़ाई इतनी लंबी नहीं होती और न ही सुरक्षा बलों का, बस्तर में बहन-भाइयों का, राजनीतिक कार्यकर्ताओं का इतना बलिदान होता।

जनजाति विरोधी और नक्सल समर्थक हरकत कांग्रेस की हाल में भी उजागर हुई थी, जब सलवा जुडूम विरोधी पूर्व जज को आपकी पार्टी ने उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बना दिया था।

देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विषयों पर इस तरह सस्ती, हल्की और दोहरी राजनीति करने से कृपया बाज आइए। इससे किसी का भी भला नहीं होने वाला, कांग्रेस का भी नहीं। दोतरफा बयानबाजी कर जनता को इस तरह मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। वह सब जानती है। खुले मन से बस्तर में इस नए युग का स्वागत कीजिए बिना अगर-मगर किए। सबक भी लीजिये कि देश की आंतरिक और वाह्य सुरक्षा के विषय पर गंदी राजनीति नहीं करेंगे

विज्ञापन

जरूरी खबरें