हत्या या कुछ और…..तालाब में तैरती मिली महिला की लाश… गले में बंधी मिली : हत्या या कुछ और…..तालाब में तैरती मिली महिला की लाश… गले में बंधी मिली ईंट
Vinod Prasad Sat, Oct 18, 2025

जांजगीर-चांपा। जिले के पुटपुरा गांव में एक तालाब से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान सरस्वती राठौर के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले से लापता थी।
आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव को तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन जो नज़ारा सामने आया उसने सभी को चौंका दिया। महिला के गले में ईंट बंधी हुई थी — जिससे यह आशंका गहराई है कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है।
सूचना मिलते ही डीएसपी और टीआई मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
गौरतलब है कि सरस्वती राठौर के पति ने कल ही सिटी कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
विज्ञापन