
: पहले रेडियो रखने पर लाइसेंस बनता था। 25 पैसे वार्षिक डाकघर में जमा करना पड़ता था और यदि भूल गए तो 35 पैसे जुर्माने सहित। लोग कैसे बेहयाई से कहते हैं कि टैक्स अब लगना शुरू हुआ है। साईकिल से चलने तक पर चुंगी देनी पड़ती थी वो दिन भूल गए !!!
Sun, Sep 3, 2023
पहले रेडियो रखने पर लाइसेंस बनता था। 25 पैसे वार्षिक डाकघर में जमा करना पड़ता था और यदि भूल गए तो 35 पैसे जुर्माने सहित।लोग कैसे बेहयाई से कहते हैं कि टैक्स अब लगना शुरू हुआ है।साईकिल से चलने तक पर चुंगी देनी पड़ती थी वो दिन भूल गए !!!

: क्या रात भर ON रहता है घर में लगे WiFi का राउटर? सब काम छोड़कर आज ही जान लें इसकी सच्चाई
Thu, Aug 10, 2023
क्या रात भर ON रहता है घर में लगे WiFi का राउटर? सब काम छोड़कर आज ही जान लें इसकी सच्चाई
Wifi Router Facts: अगर आप घर में इस्तेमाल होने वाले वाईफाई को रात में चलता हुआ छोड़ देते हैं तो आपको शायद उसके बारे में जानकारी नहीं है. ज्यादातर लोगों के घरों में ऐसा ही होता है जो वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं. लोग वाईफाई का इस्तेमाल करने के बाद इसे ऑफ करना भूल जाते हैं या फिर उन्हें पता ही नहीं है कि वाईफाई को ऑफ भी किया जाता है. अगर आपके घर में भी वाईफाई लगा हुआ है और आप इसका राउटर बिना स्विच ऑफ किए हुए रात में सोने चले जाते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे मैं आज हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन की वजह से शरीर में होने वाली बीमारियों से अगर आप खुद को बचाए रखना चाहते हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि एक बार इस्तेमाल खत्म होने के बाद वाईफाई राउटर को बंद कर देना चाहिए. लोगों को उसके बारे में जानकारी नहीं होती लेकिन ऐसा असल में होता है ऐसे में आपको आगे से सावधानी बरतनी चाहिए.
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन की वजह से शरीर में कुछ ऐसी बीमारियां जन्म ले सकते हैं जो बेहद ही खतरनाक है और इनसे आपका शरीर बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है.
अगर आपके घर में वाईफाई राउटर रात भर चलता रहता है तो इससे निकलने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन की वजह से कुछ समय बाद आपके शरीर में कई बीमारियां जन्म ले सकती हैं. ऐसा राउटर से निकलने वाले रेडिएशन की वजह से होता है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी होती ही नहीं है. लंबे समय तक अगर घर में रात के समय पर वाईफाई राउटर चलता रहता है तो इससे जिस स्थान पर वाईफाई राउटर लगा है वहां पर रात में सोने वाले शख्स को इनसोम्निया की समस्या हो सकती है जिसमें शख्स को नींद नहीं आती है और उसे दवाई लेने की जरूरत पड़ती है. नींद ना आने की यह समस्या आगे चलकर काफी गंभीर हो सकती है ऐसे में आज हम आपको रात के समय में वाईफाई राउटर बंद कर देना चाहिए.
Cglive24 News