Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्गदेशभिलाईरायपुरलाइफस्टाइल

विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2024 धरती की रक्षा

विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2024 धरती की रक्षा के लिए हर किसी को भेजें जागरूकता का संदेश प्रेरित करें पर्यावरण प्रकृति प्रेमी समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर विश्व को हरा-भरा प्रकृति को सुंदर रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है आज यानी हर साल पृथ्वी दिवस दिन मनाया जाता है 22 अप्रैल आज वैश्विक तापमान निरंतर बढ़ रहा है मानव जीवन बचाने के लिए पंछी का जीवन बचाने के लिए इस दिन को याद दिलाने के लिए हम सब 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है 54 वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस किस दिन को मदर अर्थ डे के नाम से भी जाना जाता है पर्यावरण प्रकृति प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर अपने विचार साझा इस वर्ष की थीम 2024 के बारे में बताया लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना है सभी लोगों को जागरूकता प्रचार प्रसार के माध्यम से प्रेरित करना है थीम के माध्यम से 2040 तक प्लास्टिक मुक्त एवं इस्तेमाल में 60% प्रतिशत गिरावट आ सके शुद्ध हवा जल पर्यावरण को हरा भरा रखने का हम सबको संकल्प लेना चाहिए अपने जीवन में काम से कम पांच वृक्ष लगाना चाहिएEarth Day 2024: पृथ्वी को बचाने के लिए आज से ही करें कोशिशें, इन आदतों को बना लें अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा


Cglive24 NEWS
इस साल, Earth Day 2024 की थीम ‘Planet vs Plastic’ है. इस विषय के साथ, सभी का लक्ष्य प्लास्टिक पर निर्भरता को कम करना और पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. हालांकि, इसके लिए आपको लगातार सही दिशा में कदम उठाने होंगे.पृथ्वी दिवस (Earth Day), या अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस (International Mother Earth Day), जागरूकता फैलाने और

Oplus_131072
Cglive24 NEWS

पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को एक साथ लाने के उद्देश्य से दुनिया भर में मनाया जाता है. यह हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है और पहली बार 1970 में मनाया गया था, जब सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने बिगड़ती पर्यावरणीय

Oplus_0
Cglive24 NEWS

स्थितियों के बारे में चिंता जताई थी. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारी धरती को जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण स्तर और जैव विविधता के नुकसान जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए हमारी जरूरत है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी एक्टिविटीज के बारे में जिन्हें अपनाकर आप पृथ्वी के संक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं. सस्टेनेबल भविष्य के लिए करें ये काम:

Oplus_0
Cglive24 NEWS
Oplus_0
Cglive24 NEWS
पेड़ लगाओ
रिड्यूस, रियूज और रिसायकल
जल के प्रति समझदार बनें
प्लास्टिक त्यागें
पैदल चलें, बाइक या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें सस्टेनेबल फूड प्रोडक्ट्स खाएं खाद बनाने का प्रयास करें
ऊर्जा संरक्षण


Cglive24 NEWS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *