छत्तीसगढ़देश

मुस्लिम परिवार ने छपवाया हिंदी में शादी का कार्ड, ‘गणेश’ जी को भेजा पहला न्योता

मुस्लिम परिवार ने छपवाया हिंदी में शादी का कार्ड, ‘गणेश’ जी को भेजा पहला न्योता
आम तौर आपने लोगों ने देखा होगा कि मुसलमानों के निकाह का कार्ड इंग्लिश और उर्दू में रहता है. मगर बहराइच जनपद में एक मुस्लिम परिवार द्वारा छपवाया गया एक शादी का कार्ड चर्चा में बना हुआ है. एक मुस्लिम परिवार ने शादी का कार्ड बकायदा हिंदी में छपवाया है. हिन्दू रीति – रिवाज के अनुसार पहला निमंत्रण गणेश जी को भेजा गया है. यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की और लड़का दोनों पक्ष मुसलमान हैं.

लड़के के पिता अजहुल कमर ने बताया कि उनके बेटे समीर अहमद की शादी 29 फरवरी को होनी है. इस शादी में जितने भी हिन्दू लोगों को निमंत्रण दिया गया है. उन लोगों को हिन्दू रीति – रिवाज से छपवा कर निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है. अजहुल कमर का कहना है कि हम लोगों ने सोचा कि जितने भी हिंदुओं को निमंत्रण भेजा जाना है उन लोगों को उनके धर्म के अनुसार निमंत्रण भेजा जाए. हिन्दुओं के लिए प्रीतिभोज का कार्यक्रम भी के दिन पहले रखा गया है.

Cglive24 NEWS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *