छत्तीसगढ़दुर्गदेशभिलाईरायपुर

बिलासपुर से यशवंतपुर तक नौ फेरों में समर स्पेशल, दुर्ग-पटना और दुर्ग-छपरा ट्रेन का विस्तार गोंदिया तक

बिलासपुर, 27 अप्रैल। ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर और यशवंतपुर के बीच नौ फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। इसके अलावा दुर्ग-पटना और दुर्ग- छपरा के बीच चल रही समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार गोंदिया तक किया गया है।

बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए 08291 नंबर के साथ समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलेगी। बिलासपुर से यह रात 8:00 बजे रवाना होकर रात्रि 00.15 बजे (सोमवार) को यशवंतपुर पहुंचेगी। यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 08292 नंबर के साथ

Oplus_131072
Cglive24 NEWS
यह ट्रेन सुबह 5:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को यशवंतपुर से रवाना होगी। दोनों ओर ट्रेनों का भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, बल्लारशाह जंक्शन, सिरपुर कागजनगर, मार्चियाल, पेदपल्ली, काजीपेट, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, रायचूर, आदोनी, गुंतकल, धर्मावरम और येलहांका स्टेशनों पर ठहराव दिया। रेलवे ने समर स्पेशल दुर्ग-छपरा का गोंदिया तक विस्तार किया है। गोंदिया से छपरा समर स्पेशल ट्रेन 08795 नंबर के साथ 6, 13 और 20 मई (सोमवार) को रात 8:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़ और राजनांदगांव में रुकते हुए रात 22:15 बजे दुर्ग से छपरा रवाना होगी। छपरा से 08796 नंबर के साथ गोंदिया के लिए समर स्पेशल ट्रेन 7, 14 और

Oplus_131072
Cglive24 NEWS

21 मई को रवाना होकर बुधवार को दोपहर 13:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी तथा रात्रि 22:30 बजे गोंदिया में समाप्त होगी।

Oplus_131072
Cglive24 NEWS
इसी तरह दुर्ग से पटना जाने वाली ट्रेन भी गोंदिया से रवाना की जाएगी। 08793 नंबर के साथ सुबह 11.20 बजे यह ट्रेन 10, 17 और 24 मई (शुक्रवार) को सुबह 11.20 बजे गोंदिया से रवाना होगी। डोंगरगढ़, राजनांदगांव होते हुए यह दोपहर 13.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी और पटना के लिए आगे बढ़ेगी। पटना से समर स्पेशल ट्रेन 08794 नंबर के साथ 11, 18 और 25 मई (रविवार) को रवाना होगी जो अगले दिन दोपहर 13.55 को दुर्ग पहुंचेगी और शाम 16.00 बजे गोंदिया में समाप्त होगी।
Oplus_0
Cglive24 NEWS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *