छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत
Vinod Prasad Tue, Sep 9, 2025

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। कुम्हीगुड़ा निवासी 25 वर्षीय प्रिंस सिंह राजपूत अपनी बाइक से भिलाई जा रहा था। रात 8:40 बजे कृष्ण पैलेस के सामने रॉन्ग साइड से आए एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। घायल युवक को जिला अस्पताल धमधा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रिंस अपने माता-पिता की इकलौता संतान था। उनके पिता सुरेंद्र सिंह चंदेल कुम्हीगुड़ा में रहते हैं। प्रिंस की माता का निधन कोरोना काल में हो चुका था। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग हादसे
धमधा एसडीओपी अलेक्जेंडर किरो के अनुसार, घटनास्थल पर पर्याप्त रोशनी नहीं थी। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग हादसे का कारण मानी जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी है।
विज्ञापन