CG : बेटे से जेल में नहीं मिल पाने पर छलका पूर्व सीएम बघेल का दर्द, : CG : बेटे से जेल में नहीं मिल पाने पर छलका पूर्व सीएम बघेल का दर्द, ट्वीट कर लिखी यह बात
Vinod Prasad Tue, Oct 21, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल शराब घोटाले में जेल में बंद है। जिसके चलते दीपावली पर वो अपने बेटे से नहीं मिल पाए। इसे लेकर भूपेश बघेल ने भावुक ट्वीट कर अपनी दुख जाहिर की है।
उन्होंने लिखा है कि, दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था। लेकिन दीपावली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से बेटा जेल में है। आज दीपावली है पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है। बहरहाल, सबको दीपावली की शुभकामनाएं।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
वहीं, ट्वीट के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, यह एक पिता की वेदना है। चैतन्य को फर्जी केस में जेल भेजा गया है। राजनीतिक द्वेष की वजह से दीपावली के दिन भी मिलने नहीं दिया गया। यह अमानवीय है।”
कांग्रेस ने इसे “एक पिता की वेदना” बताया और आरोप लगाया कि चैतन्य बघेल को “फर्जी मुकदमों” और केंद्र‑राज्य की मिली जुली कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया है। दिवाली के दिन मिलने से रोकना जनता की भावना के विपरीत है।
बता दें कि, ईडी ने 18 जुलाई 2025 को चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। एजेंसी का दावा है कि छत्तीसगढ़ में लगभग 2,500 करोड़ के शराब घोटाले में उनका नाम है। जिसमें वे लगभग ₹1,000 करोड़ के अवैध प्रबंधन में शामिल थे। उनके खिलाफ दाखिल हुई जमानत याचिका को छत्तीसगढ़ हाई‑कोर्ट ने हाल ही में खारिज कर दिया।
विज्ञापन