छत्तीसगढ़दुर्गभिलाईरायपुरलाइफस्टाइल

निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दुर्ग भिलाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के वचन “मानव का रक्त नालियों में नही, मानव की रगों में बहे”को चरितार्थ करते हुए संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दुर्ग भिलाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह विशाल रक्तदान शिविर बाबा गुरुबचन सिंह जी एवम अन्य बलिदानी संतो की स्मृति में बुधवार 24 अप्रैल को अग्रसेन भवन सेक्टर 6 आयोजित किया गया है।

Oplus_0
Cglive24 NEWS
ब्रांच संयोजक श्री सतपाल सैनी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी चेरिटेबल द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।पिछले वर्ष 300 यूनिट रक्तदान किया गया ।इस वर्ष भी 300 यूनिट से अधिक रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।

Oplus_131072
Cglive24 NEWS
कार्यकारी संयोजक श्री इंद्रजीत निरंकारी जी ने बताया कि चेरिटेबल फाउंडेशन के सेवादारी बहने व बच्चे नुक्कड़ नाटक द्वारा आम जनमानस में रक्तदान की प्रेरणा दे रहे है।
श्री निरंकारी जी ने जनमानस से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान कर जीवनदान प्रदान करे।
नुक्कड़ नाटक की टीम में मुख्य रूप से सविता निरंकारी,निकिता डींगा,शालू,दीपक बक्तानि,सनी भाटीजा एवम अनेक बहने व बच्चे शामिल है।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_0
Cglive24 NEWS
रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय दुर्ग ब्लड बैंक की टीम का सहयोग रहेगा।यह आयोजन अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में आयोजित है।रक्तदाता 986725360 इस नंबर पर पंजीयन कराये।
Cglive24 NEWS report शंकर सचदेव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *